नई दिल्ली, जून 23 -- Som Pradosh Vrat 2025 Upay, सोम प्रदोष व्रत उपाय: सोमवार, 23 जून के दिन सोम प्रदोष व आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि है। आज के दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा-उपासना की जाएगी। सोम प्रदोष व मासिक शिवरात्रि के दिन संध्या के समय शिव-पूजन का विशेष महत्व है। इसलिए आज व्रत रखा हो या न रखा हो 23 जून को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय-मेष समेत 12 राशियां आज शाम करें ये उपाय, बरसेगी शिव कृपा मेष राशि- सोम प्रदोष पर भगवान शिव का अभिषेक करें। वृषभ राशि- सोम प्रदोष पर इस राशि के लोग भगवान शिव को सफेद फूल अर्पित करें। यह भी पढ़ें- सोम प्रदोष व्रत पर 2 घण्टे का शिव पूजन मुहूर्त, जानें प्रदोष काल व उपाय मिथुन राशि- सोम प्रदोष पर शिव जी की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं। कर्क राशि- सोम प्रदोष पर भोलेनाथ को खुश करन...