नई दिल्ली, जनवरी 21 -- टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बार फिर AI-संबंधी भविष्यवाणियां सुर्खियों में हैं, और इस बार उन्हें Anthropic के CEO Dario Amodei ने सामने रखा है। उन्होंने हाल ही में कहा कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) इतने तेजी से विकसित हो रहा है कि यह 6 से 12 महीनों के भीतर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के अधिकांश कोडिंग कार्यों को ऑटोमेटिकली कर सकता है। इस बयान से न सिर्फ टेक इंडस्ट्री में हलचल मची है, बल्कि software engineers और tech professionals के बीच भी चिंता फैल गई है कि क्या उनकी नौकरियां जल्द ही AI के हाथों में चली जाएंगी। Amodei ने यह World Economic Forum, Davos में कहां, जहां तकनीकी नेताओं ने मिलकर AI के काम और समाज पर प्रभाव पर चर्चा की। उनका मानना है कि पहले इंजीनियर लाइन-बाय-लाइन कोड लिखते थे, लेकिन अब वे AI टूल्स की सहायता से...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.