जयपुर, नवम्बर 21 -- जयपुर के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के लाइफ लाइन ड्रग स्टोर में 2019 में हुए भीषण अग्निकांड की जांच अब करोड़ों रुपए के एक संगठित भ्रष्टाचार नेटवर्क का पर्दाफाश कर रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जांच में सामने आया है कि वर्ष 2012 से 2019 के बीच अस्पताल से जुड़े अधिकारियों ने सॉफ्टवेयर में हेराफेरी, पेनल्टी नहीं लगाने और सिस्टमेटिक अपेक्षाओं की अनदेखी कर निजी दवा कंपनियों को करोड़ों का फायदा पहुंचाया। वहीं, राज्य सरकार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। एसीबी ने गुरुवार को पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप में दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच में खुलासा हुआ कि लाइफ लाइन ड्रग स्टोर में दवाओं की सप्लाई और भुगतान का पूरा सिस्टम एक "चेन सिस्टम" की तरह वर्षों तक चलता रहा, जिसमें अधिकारियों की मिलीभग...