जयपुर, अक्टूबर 17 -- सात दिन की प्रशासनिक खींचतान और विभागीय प्रक्रिया के बाद आखिरकार SMS मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रिंसिपल और न्यूरोसर्जन डॉ. मनीष अग्रवाल पर कार्रवाई हो गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की सिफारिश के बाद कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को उनके निलंबन के आदेश जारी कर दिए। डॉ. अग्रवाल को 10 अक्टूबर से निलंबित माना गया है, यानी उसी दिन से जब उन्हें एसीबी (Anti-Corruption Bureau) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि निलंबन अवधि में उनका हैडक्वार्टर जोधपुर स्थित एस.एन. मेडिकल कॉलेज रहेगा। एसीबी की कार्रवाई के बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजी थी। कॉलेज प्रिंसिपल ने विभाग को बताया था कि डॉ. अग्रवाल को एसीबी ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते...