जयपुर, अक्टूबर 6 -- जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भीषण आग लगने के चलते अब तक 8 मौतौं की सूचना सामने आ रही है। इस घटना पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सत्ताधारी भाजपा सरकार का घेराव करते हुए कहा- "लोग मर रहे हैं, लेकिन सरकार और मंत्री जी सो रहे हैं। मुख्यमंत्री जी को तो कोई मतलब ही नहीं, जब तक दिल्ली से पर्ची नहीं आएगी, वो यहां नहीं आएंगे।" मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कहा- " हमारी नाक के नीचे राजधानी के अंदर सिस्टम की लापरवाही के चलते आग लगने से मौत हो गई है। डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा- पहले केमिकल हादसा हुआ था, आज तक रिपोर्ट नहीं आई है। आपने देखा होगा कि कितनी मौत हुई थीं। एक गलत कट बंद नहीं होने के कारण हादसा हुआ, उसकी भी सरकार ने जिम्मेदारी नहीं ली। कफ सिरप में कंपनी से भ्रष्टाचार करके कंपनी को क्...