जयपुर, नवम्बर 21 -- सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था में पिछले एक वर्ष से चल रहे करोड़ों रुपये के कथित घोटाले की परतें अब खुलनी तय मानी जा रही हैं। लंबे समय से उठ रहे सवालों और सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई शिकायत के बाद आखिरकार अस्पताल प्रशासन हरकत में आया है। अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी ने बुधवार को पार्किंग संचालन में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया। आदेश जारी होते ही मामला औपचारिक जांच के दायरे में प्रवेश कर चुका है। अधीक्षक के अनुसार गठित समिति में डॉ. मोहनीश ग्रोवर, डॉ. अनिल दुबे, डॉ. प्रवीण जोशी और सहायक लेखाधिकारी चंद्रप्रकाश शर्मा शामिल होंगे। यह कमेटी एसएमएस अस्पताल की मैन बिल्डिंग, ट्रोमा सेंटर और धन्वंतरी ब्लॉक की भूमिगत पार्किंग के संचालन में पिछले एक साल में हुई अनियमितताओं,...