नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- यह भी पढ़ें- लगातार डिविडेंड दे रही कंपनी के शेयरों का होगा बंटवारा, रिकॉर्ड डेट नए साल में IPO News: प्राइमरी मार्केट में पाइथोकेम रेमेडिज़ आईपीओ (Phytochem Remedies IPO) खुल गया है। लेकिन इस आईपीओ को लेकर कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। आईपीओ दो दिन में महज 23 प्रतिशत ही भरा है। इसके पीछे की वजह ग्रे मार्केट भी है। कंपनी की ग्रे मार्केट में स्थिति खराब है।क्यूआईबी कैटगरी में निवेशकों की तलाश पाइथोकेम रेमेडिज आईपीओ को 23 प्रतिशत शुरुआती दो दिन में सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 27 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, एनआईआई कैटगरी में 20 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन अबतक प्राप्त हुआ है। क्यूआईबी सेक्शन में आईपीओ को सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है। यहां अब भी निवेशकों की तलाश है। क्या है जीएमपी इंवेस्...