नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- SME स्टॉक टेक डी साइबरसिक्योरिटी (टेक डिफेंस लैब्स) में गजब की तेजी आई है। टेक डी साइबरसिक्योरिटी के शेयर दो महीने से कुछ ज्यादा समय में IPO प्राइस के मुकाबले 285 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को NSE में 743.40 रुपये पर बंद हुए हैं। आईपीओ में टेक डी साइबरसिक्योरिटी के शेयर का दाम 193 रुपये था। कंपनी के शेयर 22 सितंबर 2025 को बाजार में लिस्ट हुए हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया का टेक डी साइबरसिक्योरिटी पर बड़ा दांव है। केडिया के पास कंपनी के 3 लाख से ज्यादा शेयर हैं। पहले ही दिन दोगुना कर दिया था लोगों का पैसाटेक डी साइबरसिक्योरिटी (TechD Cybersecurity) के आईपीओ में शेयर का दाम 193 रुपये था। कंपनी के शेयर 90 पर्सेंट फायदे के साथ 366.70 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले ही दिन कंपनी के शेयर 5 ...