नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- जम्मू स्थित पैकेजिंग कंपनी फाइटोकेम रेमेडीज ने अपना आईपीओ वापस ले लिया है। निवेशकों की कमजोर दिलचस्पी की वजह से SME कंपनी फाइटोकेम रेमेडीज को अपना IPO वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। फाइटोकेम रेमेडीज के आईपीओ को सिर्फ 62 पर्सेंट सब्सक्रिप्शन मिला था। IPO के लिए केवल 797 एप्लीकेशंस आईं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। फाइटोकेम रेमेडीज का आईपीओ दांव लगाने के लिए 18 दिसंबर 2025 को खुला था। कंपनी के आईपीओ का टोटल साइज 38 करोड़ रुपये तक का था। इस वजह से वापस लिया IPOफाइटोकेम रेमेडीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन सुराना ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है, 'कंपनी के मैनेजमेंट ने इश्यू वापस लेने का फैसला लिया है। बाजार की प्रतिकूल स्थितियां और कैपिटल मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव ओवरऑल इन...