नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह समय सबसे शानदार है। आने वाले दिनों में स्मार्टफोन की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है। बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां जैसे Samsung, Xiaomi, Realme, Vivo, OPPO, Motorola और अन्य ब्रांड अपने पुराने स्टॉक को तेजी से खाली करने की तैयारी कर रही हैं। दरअसल, बीते कुछ महीनों में इन कंपनियों ने बाजार में भारी संख्या में डिवाइसेज़ लॉन्च किए, लेकिन ग्राहकों की खरीदारी उम्मीद से काफी कम रही। नतीजा ये हुआ कि कंपनियों के पास भारी मात्रा में इनवेंटरी (स्टॉक) इकट्ठा हो गई है। अब त्योहारों से पहले इन ब्रांड्स को नया स्टॉक भी लाना है, ऐसे में वे पुराने स्टॉक को सस्ते दामों में बेचने के लिए तैयार हैं। इसका सीधा फायदा मिलेगा ग्राहकों को यानी स्मार्टफोन पर बंपर छूट और...