नई दिल्ली, जुलाई 2 -- शानदार स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस पाने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको महंगा Smart TV खरीदना पड़े। 20,000 रुपये से कम बजट में भी अच्छी स्क्रीन, बेहतरीन साउंड और स्मार्ट फीचर्स वाला टीवी खरीदा जा सकता है। यहां ऐसी कुछ बेहतरीन मॉडल्स की जानकारी दी जा रही है जो Amazon पर खूब बिक रहे हैं और ग्राहकों के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकते हैं।Mi 32inch HD Ready Android Smart TV शाओमी का 32 इंच HD Ready Google TV, जो करीब 15,999 रुपये में मिल रहा है, शानदार विकल्प है। इसमें Built-in Chromecast, Google Assistant, HDR10 सपोर्ट और Dolby Audio का सपोर्ट मिलता है। यह टीवी बेहतरीन साउंड आउटपुट और स्मूथ यूजेस ऑफर करता है। इसके 20W स्पीकर ऑडियो एक्सपीरियंस बेहतर बनाते हैं। यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल पर होगी हजारों रुपये की बचत, आपके फोन में होने ...