नई दिल्ली, जून 22 -- श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट ड्रॉ होने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC की पॉइंट्स टेबल का भी खाता खुल चुका है। मैच ड्रॉ होने की वजह से दोनों टीमों के बीच 4-4 अंक बांटे गए हैं। SL vs BAN पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैदान पर 12 साल बाद कोई मैच ड्रॉ हुआ है। हैरानी की बात यह है कि आखिरी बार जब श्रीलंका ने इस मैच पर जो ड्रॉ मैच खेला था वो भी बांग्लादेश के खिलाफ था। इसके बाद यहां 26 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें हर मैच का नतीजा निकला है। इस मैच के ड्रॉ होने के बाद श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजिलो मैथ्यूज ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। यह भी पढ़ें- 471 रन बनाकर भी भारत के नाम जुड़ा शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा!श्रीलंका और बांग्लादेश के खाते में कितने-क...