नई दिल्ली, जनवरी 29 -- ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जमाया। उन्होंने गॉल के मैदान पर 179 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की। उन्होंने निशान पेइरिस द्वारा डाले गए 78वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीन रन दौड़कर शतक बनाया। यह स्मिथ की 35वीं टेस्ट सेंचुरी है। उन्होंने रिकॉर्ड बुक हिला दी है। 35 वर्षीय बल्लेबाज ने एक झटके में सुनील गावस्कर समेत कुल 6 दिग्गजों को पछाड़ दिया है।यूनिस, लारा-जयवर्धने छूट गए पीछे स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज गावस्कर, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनिस खान, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को...