नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- ऑडियो ब्रैंड Skullcandy ने भारत में अपने नए TWS इयरबड्स Skullcandy Uproar लॉन्च कर दिया है। यह नया वेरिएंट ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन सेगमेंट में पेश किया गया है, जिसमें क्वॉड माइक यूनिट के साथ एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) फीचर मिलता है। हालांकि, इसमें Active Noise Cancellation (ANC) सपोर्ट नहीं मिलता। कंपनी का दावा है कि ये इयरफोन चार्जिंग केस के साथ कुल 46 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। Skullcandy Uproar TWS इयरफोन Matte Black कलर में पेश किया गया है। इसमें टच कंट्रोल्स मिलते हैं और वॉटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है, हालांकि कंपनी ने इसकी IP रेटिंग शेयर नहीं की है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 सपोर्ट, ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी और लो-लेटेंसी मोड दिया गया है, जिससे अच्छा गेमिंग और वीडियो व्यूइंग एक्सपीर...