सीवान, नवम्बर 14 -- 19:04 PM सीवान सीट पर बीजेपी के मंगल पांडेय जीते, राजद के अवध बिहारी को हराया सीवान सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत दर्ज की है। यहां से राजद के अवध बिहारी वाजपेयी की करारी हार हुई है। भारतीय जनता पार्टी के मंगल पांडेय ने अवध बिहारी चौधरी को 9370 वोटों से हरा दिया है। मंगल पांडेय को 92379 वोट मिले हैं। अवध बिहरी चौधरी को कुल 83009 वोट मिले हैं।16:10 PM- सीवान में बीजेपी जीत की ओर बढ़ी, मंगल पांडेय से पीछे चल रहे हैं अवध बिहारी सीवान सीट पर 20 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के मंगल पांडेय 8685 वोटों से आगे चल रहे हैं। राजद के अवध बिहारी चौधरी लगातार पीछे चल रहे हैं।15:02 PM- 16 राउंड बाद भी नहीं पीछे कर पाई राजद, बीजेपी के मंगल पांडेय जीत की ओर सीवान सीट पर 16 राउंड की काउंटिंग के बाद भी राजद प...