सीवान, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव की सबसे हाई प्रोफाइल सीवान विधानसभा सीट के नतीजे आज आने हैं। काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। सीवान सीट पर मुकाबला भारतीय जनता पार्टी बनाम राष्ट्रीय जनता दल है। खेल में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी है। बीजेपी से मंगल पांडे मैदान में हैं तो वहीं राजद से सिटिंग विधायक अवध बिहारी चौधरी हैं। जन सुराज ने इंतेखाब अहमद को टक्कर देने के लिए मैदान में उतारा है। सीवान सीट के नतीजे की पल-पल की अपडेट के लिए देखते रहिए लाइव हिंदुस्तान. 14:07 PM सीवान में 13 राउंड की काउंटिंग के बाद भी नहीं कम हुआ फासला, BJP आगे सीवान विधानसभा सीट पर 13 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। 13 राउंड बाद बीजेपी के मंगल पांडेय आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी से 12462 वोटों से आगे हैं।12:14 PM- सीवान में 9 राउंड की काउंटिंग खत्म,...