नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Siwan District Seats Overall Results: सीवान जिले की विधानसभा सीटों सीवान, जीरादेई, दारौंदा, बड़हरिया, रघुनाथपुर, दरौली (SC), महाराजगंज और गोरियाकोठी कुल आठ सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे तक आने की संभावना है, जबकि हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में सीवान ज़िले में महागठबंधन (MGB) का स्पष्ट दबदबा रहा था। जिले की 8 में से 6 सीटों पर महागठबंधन को जीत मिली, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को केवल 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था। महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी। सिवान में अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर में हरिशंकर यादव, दरौंदा में करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह और बरहरिया में बच्चा पांडेय जीते थे। म...