नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Siwan Chunav District Seats Overall Result: सीवान जिले की सीवान, जीरादेई, दारौंदा, बड़हरिया, रघुनाथपुर, दरौली (SC), महाराजगंज और गोरियाकोठी आठ विधानसभा सीटों में से सात एनडीए ने जीत ली है। महागठबंधन को केवल एक सीट मिली है। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा राजद के टिकट पर जीते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में सीवान ज़िले में महागठबंधन (MGB) का स्पष्ट दबदबा रहा था। जिले की 8 में से 6 सीटों पर महागठबंधन को जीत मिली थी। NDA को केवल 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था। इस बार उलटफेर हो गया है। सिवान (Siwan) मंगल पांडेय (BJP) जीते 92379 अवध बिहारी चौधरी (RJD) हारे 83009जीरादेई भीष्म प्रताप कुशवाहा (JDU) जीते 66227 अमरजीत कुशवाहा (CPI(ML) हारे 63601दरौली विष्णु देव पासवान (LJP) 83014 सत्यदेव राम (CPI(ML) 73442रघुनाथपुर ओसामा शहा...