नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Sitamarhi Seat Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सीतामढ़ी जिले की सीतामढ़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनील कुमार पिंटू चुनाव जीत गए हैं। जन सुराज पार्टी ने जियाउद्दीन खान को टिकट दिया था लेकिन उन्होंने पिंटू को समर्थन दे दिया। 11 नवम्बर को दूसरे चरण में यहां मतदान हुआ जिसमें लगभग 70 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग के अधिकार का प्रयोग किया। वर्तमान में भाजपा के मिथिलेश कुमार सीतामढ़ी के विधायक हैं। उनका टिकट काटकर सुनील कुमार पिंटू को दिया गया है। पिंटू तीन बार सीतामढ़ी के विधायक रह चुके हैं। 19:36 PM- Sitamarhi Chunav Result 2025 LIVE: सीतामढ़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनील कुमार पिंटू चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने राजद के सुनील कुमार कुशवाहा को 5562 वोटों के अंतर से पराजित किया। सुनील पिंटू को 104226 वोट मिले...