नई दिल्ली, जून 21 -- बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' फाइनली बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस रीमेक मूवी को बनाने में तकरीबन 90 करोड़ रुपये की लागत आई है। फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी शुरुआत मिली ही है, लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी इसका रिस्पॉन्स काफी शानदार रहा है। कई फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ चुकी सितारे जमीन पर का अगला निशाना सलमान खान की 'सिकंदर' है।पहले ही दिन 20 करोड़ के पार पहुंची फिल्म फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 10 करोड़ 70 लाख रुपये कमाए हैं, और इसका ओवरसीज कलेक्शन 7 करोड़ 15 लाख रुपये रहा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ 85 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन और ओवरसीज...