नई दिल्ली, मई 13 -- आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर पिछले कुछ समय से खबरों में बनी हुई है। ये एक खास तरह की फिल्म है जिसका आज ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म की इमोशनल कर देने वाली कहानी के चर्चे हो रहे हैं। सितारे जमीन पर दिव्यांग लोगों की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। आमिर खान एक कोच की भूमिका में है जो दिव्यांगो को बास्केट बॉल की ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं। फिल्म में ड्रामा है और खूब सारी कॉमेडी। इस फिल्म की कहानी दिल छू लेगी।एक शानदार कहानी आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के ट्रेलर की शुरुआत एक बास्केट बॉल मैच से होती है। इसके बाद एक्टर को दिव्यांग लोगों को बास्केट बॉल की ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी दी जाती है। कोच और दिव्यांगो का रिश्ता जितना गहरा होता है कहानी उतनी ही इमोशनल लगने लगती है। फिल्म म...