नई दिल्ली, मई 4 -- Sita Navami 2025 Date : हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि सीता नवमी मनाई जाती है। इस दिन को जानकी नवमी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है सीता नवमी के दिन माता सीता का जन्म हुआ था। इस विशेष दिन को लेकर भक्तों में खास उत्साह होता है। इस शुभ दिन पर माता सीता की विधि-विधान से पूजा करने पर जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। इस साल सीता नवमी 5 मई को है। आइए जानते हैं, सीता नवमी पूजा-विधि, मुहूर्त.मुहूर्त- नवमी तिथि प्रारम्भ - मई 05, 2025 को 07:35 ए एम बजे नवमी तिथि समाप्त - मई 06, 2025 को 08:38 ए एम बजे सीता नवमी मध्याह्न मुहूर्त - 10:58 ए एम से 01:38 पी एम अवधि - 02 घण्टे 40 मिनट्स सीता नवमी मध्याह्न का क्षण - 12:18 पी एम पूजा-विधि: सीता नवमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। पूजा स्...