निज संवाददाता, जनवरी 26 -- एफएसएल रिपोर्ट में नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दरिंदगी और कपड़ों पर स्पर्म (वीर्य) के निशान मिलने के बाद परिजनों ने एसआईटी जांच पर सवाल खड़े किए हैं। पीड़िता के पिता ने रविवार को मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि अगर उन्हे न्याय नहीं मिला तो वे आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। उन्होंने एसआईटी जांच पर सवाल उठाए और कहा कि एसआईटी जांच से वे संतुष्ट नहीं हैं। वे चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के न्यायधीश से इस मामले की न्यायिक जांच हो। एसआईटी जांच के बारे में मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि सही जांच नहीं हो रही है। लड़की के साथ क्या हुआ, सारे मीडियाकर्मी भी देख रहे हैं। इसके बावजूद सही दिशा में जांच नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वे पहले से कह रहे हैं कि छात्रावास संचालक दोषी हैं। लेकिन एसएचओ के मिलीभ...