नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- SIR Process: इन दिनों कई राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी एसआईआर चल रहा है। यह फॉर्म ऑनलाइन भी उपलब्ध है। ऑफलाइन में बीएलओ घर-घर जाकर डेटा कलेक्ट कर रहा है। वहीं, ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से चुनाव आयोग द्वारा मैनेज की जा रही है। इसके लिए वोटर को फॉर्म डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है। यह लोग ईसीआई की वेबसाइट या ECINET ऐप पर एक डेडिकेटेड लिंक पर क्लिक करेंगे और विवरण सीधे भरेंगे। आइए जानते हैं ऑनलाइन एसआईआर के लिए पूरी प्रक्रिया क्या है...SIR की प्रक्रियाएसआईआर के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बेहद आसान है। प्रॉसेस शुरू करने के लिए व्यक्ति को पोर्टल में सर्विसेज सेक्शन में जाना है। इसके बाद इलेक्टोरल रोल रिवीजन को ऑनलाइन पूरी करने के लिए फिल एन्यूमेरेशन फॉर्म (गणना फॉर्म भरें) को सेलेक्ट करना है। क्या ह...