नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- UP Voter List: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत जिन मतदाताओं के नाम सूची से बाहर हो गए हैं या जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई है, उनके लिए राहत भरी खबर है। निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं को अपना नाम वापस जुड़वाने के लिए एक अंतिम मौका अभी देगा। 31 दिसंबर को नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के प्रकाशन के साथ ही 'दावा और आपत्ति' की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यूपी में इस बार 2003 की आधार सूची से डिजिटल मैपिंग की गई। लाखों वोटर मैपिंग से वंचित रह गए हैं। इसके अलावा, ASD श्रेणी (Absentee, Shifted, Dead - अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत) के तहत बड़ी छंटनी की गई है। अकेले वाराणसी में ही 1.71 लाख से अधिक मतदाता मैपिंग से वंचित रह गए। इसी तरह वाराणसी में ही 5.72 लाख नाम हटाने के लिए चिह्नित किए गए हैं। लखनऊ मे...