लखनऊ, अक्टूबर 29 -- UP SIR: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर पुरानी मांग दोहराई है। सपा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO), एडीएम (इलेक्शन) और ईआरओ की नियुक्तियां जाति और धर्म के आधार पर की गई हैं। पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपकर कहा कि जब तक इन अधिकारियों को बदला नहीं जाता, तब तक SIR प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर सवाल बने रहेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों और 1,62,486 पोलिंग स्टेशनों पर तैनात बीएलओ तथा संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति भाजपा सरकार की मानसिकता वाले लोगों की हुई हैं। उनका कहना है कि इस तरह की पक्षपा...