अमित चौधरी, अगस्त 18 -- बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद तैयार की गई रिपोर्ट में राज्य के विभिन्न जिलों में मतदाता सूची से काफी संख्या में लोगों के नाम काटे गए। नाम काटे जाने की सूचना के बाद लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का तरीका खोजने में लग गए हैं। वे इसके लिए फर्जीवाड़ा तक कर रहे हैं। फर्जीवाड़ा का ठेका लेने वाले ऐसे लोग चिह्नित किए गए हैं जो फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज तैयार कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आश्वासन दे रहे हैं। ऐसा ही मामला बांका जिले से सामने आया है। वहां धोरैया और शंभूगंज प्रखंड में ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो लोगों से फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम जुड़नवाने का ठेका ले रहे।पुलिस मुख्यालय ने इनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई को कहा बांका जिले में फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों की सूचना...