प्रयागराज, नवम्बर 21 -- एसआईआर के लिए गणना फॉर्म्स के डिजिटलाइज होने की धीमी गति से अब जिला प्रशासन ने प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। शुक्रवार शाम जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि अब तक 98.41 फीसदी फॉर्म्स जमा हुए हैं। अगर डिजिटलाइज करने की बात की जाए तो महज दो लाख 55 हजार 176 फॉर्म्स डिजिटलाइज हो सके हैं। यानी कुल 47 लाख मतदाता का 5.44 फीसदी डिजिटलाइजेशन हो सका है। इसे देखते हुए निर्वाचन कार्यालय ने प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन 100 फॉर्म्स डिजिटलाइज करने का लक्ष्य दिया है। क्योंकि अब फार्म जमा करने की आखिरी तारीख भी करीब आ रही है। महज 13 दिनों के भीतर लगभग 45 लाख मतदाताओं के फॉर्म्स को अपलोड करना बीएलओ के लिए भी बड़ी चुनौती है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन के काम की जिलाधिकारी मनीष...