नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज (सोमवार,1 दिसंबर) से शुरू हो गया है। विपक्षी दलों ने इस सत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग की है। चर्चा नहीं कराए जाने की वजह से दोनों सदनों में आज हंगामा हुआ और विपक्षी सांसद सदन से वॉकआउट कर गए। इस बीच, केंद्र सरकार ने वंदे मातरम पर इसी हफ्ते संसद में चर्चा कराने का फैसला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार लोकसभा में गुरुवार या शुक्रवार को इस मुद्दे पर चर्चा करा सकती है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस पर चर्चा के लिए 10 घंटे समय अलॉट किया है। ऐसी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस चर्चा में शामिल होंगे। बता दें कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर सरकार ने इस सप्ताह इस पर विशेष चर्चा कराने का फैसला ...