विशेष संवाददाता, जनवरी 11 -- यूपी में कांग्रेस विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद सूची के सत्यापन और छूट गए लोगों की पहचान में जुट गई है। हालांकि, कांग्रेस नजर अपने द्वारा जुड़वाए जा रहे नामों से ज्यादा उन नामों पर है, जिन्हें मतदाता सूची में शामिल करने के लिए भाजपा प्रस्ताव देगी। शनिवार को दिन भर कांग्रेस के कंट्रोल रूम में बूथ लेवल एजेंट-2 (बीएलए) संपर्क करके बूथों पर मिलने वाली गड़बड़ियों की जानकारी देकर परामर्श लेते रहे। सभी जिलों में शनिवार को एसआईआर की ड्राफ्ट सूची के सत्यापन और पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने की जिम्मेदारी पाए पर्यवेक्षकों ने काम शुरू कर दिया। उन्होंने विधानसभावार ड्राफ्ट मतदाता सूची के मुताबिक बीएलए को क्रमवार लोगों के मिलान के निर्देश दिए। शनिवार को कई बीएलए ने प्रदेश में स्थापित ...