बिजनौर, नवम्बर 30 -- यूपी में एसआईआर के काम में लगे एक और बीएलओ की शनिवार को मौत हो गई। बिजनौर में आंगनबाड़ी के पद पर तैनात एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उन पर एसआईआर का बोझ था। उधर, सिद्धार्थनगर में एक बीएलओ ड्यूटी के दौरान अचानक बेहोश हो गए। जानकारी के अनुसार धामपुर के मोहल्ला बाड़वान की रहने वालीं 50 साल की शोभा रानी मोहल्ले में ही आंगनबाड़ी के पद पर कार्यरत थीं। चुनाव आयोग ने उन्हें बीएलओ का कार्यभार सौंप रखा था, जिसके चलते वह मोहल्ला बाड़वान में बूथ नंबर 97 पर तैनात थीं। बताया जाता है कि शनिवार सुबह घर पर शोभारानी की तबीयत अचानक बिगड़ी तो परिजनों ने उन्हें मुरादाबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों का ...