उन्नाव, दिसम्बर 3 -- यूपी के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पूरननगर का मकान नंबर 57 अचानक सुर्खियों में आ गया है। जनवरी 2025 की मतदाता सूची में दर्ज 45 नामों में 42 भूत वोटर हैं और से असलियत में सिर्फ तीन लोग मौजूद है। दरअसरल, 42 मतदाता ऐसे थे, जिनसे मकान मालिक कमलेश कुमार और उनके परिवार का कोई वास्ता नहीं था। पड़ोसियों ने भी इन गुमशुदा मतदाताओं को कभी देखा ही नहीं। मामला इतना विचित्र था कि ईआरओ को मौके पर जाकर खुद जांच करनी पड़ी। 4 नवंबर से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में मकान नंबर 57 की जांच ने प्रशासन के हाथ-पांव फूलवा दिए। बीएलओ राजीव त्रिपाठी जब जनवरी 2025 की मतदाता सूची का गणना प्रपत्र घर पर देने पहुंचे, तो पाया कि सूची में दर्ज 45 मतदाता हकीकत में सिर्फ तीन मौजूद थे। मौके पर मौजूद थे मकान मालिक ...