नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसआईआर के साथ ही जातीय कालम भी जोड़ा जाए ताकि समाज के हर वर्ग की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। अखिलेश ने हमला बोलते हुए कहा कि गन्ना की कीमत 30 रूपये से अधिक बढ़ाना चाहिए। इससे तो अधिक विज्ञापन पर खर्च कर दिया। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सरदार पटेल के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अखिलेश यादव ने लौहपुरुष सरदार पटेल को नमन करते हुए सामाजिक न्याय और समानता के राज्य की स्थापना का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सपा, पीडीए के सहयोग से प्रदेश में परिवर्तन की नई शुरुआत करेगी।भाजपा पर भ्रष्टाचार और भेदभाव के आरोप अखिलेश यादव...