वरीय संवाददाता, अगस्त 16 -- गहन पुनरीक्षण के बाद कई मृत मतदाता भी 'जिंदा' हो गए हैं। ऐसा मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में हुआ है। नगर निगम के वार्ड संख्या 27 अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ले से जुड़े अब तक करीब दर्जनभर ऐसे नाम सामने आए हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। हालांकि, एसआईआर के बाद जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में उनकी उपस्थिति बरकरार है। इनमें वार्ड 27 के पार्षद अजय कुमार ओझा के दिवंगत भाई नरेश ओझा का नाम भी शामिल है। पार्षद के मुताबिक इसी साल उनकी मृत्यु हुई है। जबकि एसआईआर में उन्हें 'जीवित' बताया गया है। करीब नौ साल पहले पार्षद के पड़ोसी विपिन बिहारी श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई पर मतदाता सूची में नाम बरकरार रखा गया है। बीते सात वर्षों में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सोनिया शरण (2018), शांता शरण (2019) और मनीत मंतेश (2025) की मृ...