नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य की अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। यह सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद पहली बार सामने आएगी। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में 7.3 करोड़ से अधिक मतदाता शामिल होंगे, जो कि ड्राफ्ट सूची (7.24 करोड़) से अधिक है, लेकिन जनवरी 2025 की मतदाता सूची (7.8 करोड़) से काफी कम है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंतिम सूची में लगभग 14 लाख नए मतदाताओं का नाम जुड़ सकता है। इनमें से करीब 10 लाख पहली बार वोट करने वाले युवा है, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है। वहीं, 4-5 लाख मतदाता 25 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, जिन्होंने पहली बार वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। आम तौर पर इतनी बड़ी संख्या में 25 वर्ष से ऊपर के नए मतदाता जुड़ना असामान्य माना जा रहा है। म...