गाजियाबाद, दिसम्बर 20 -- दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के तहत अपात्र लोगों के नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, करीब साढ़े चार लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाएंगे। जिला प्रशासन के अनुसार 3.98 लाख मतदाता जनपद छोड़कर अन्य जिलों में चले गए हैं। 64 हजार मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम वोटर लिस्ट में मिले हैं। दो मतदाता यहां से शिफ्ट हो गए, वह भी वोटर लिस्ट में शामिल थे। ऐसे सभी मामलों में नियमानुसार सत्यापन के बाद नाम हटाए जा रहे हैं। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा संख्या : साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से बाहर जाने वाले मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक पाई गई है। बाहर से यहां आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। तेजी से बढ़...