नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने SIR के दौरान बीएलओ की मौत की खबरों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि काम के दबाव में BLO की मौत के जो आंकड़े दिखाए जा रहे हैं, वास्तविक संख्या उनसे बहुत अधिक है। यह अत्यंत गंभीर चिंता का विषय है और इस पर सबको ध्यान देना जरूरी है। खरगे ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में भाजपा सरकार के एसआईआर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की वोट चोरी बीएलओ के लिए जानलेवा रूप ले चुकी है। यह भी पढ़ें- 37 साल से लापता था बड़ा बेटा, SIR के चलते मिल गया; बंगाल में कैसे हुआ कमाल मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'काम के भार से BLO और पोलिंग अधिकारी लगातार आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। मेरी हर एक परिवार, जिसने अपनों को खोया है, उनके प्रति गहन संवेदनाएं। मौत के जो आंकड़े दिखाए जा रह...