झांसी, नवम्बर 30 -- झांसी संवाददता। देश भर के कई राज्यों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में चल रही प्रक्रिया को एक माह के दिए गए समय में पूरा करने का दबाव न झेल पाने के कारण कई बूथ लेवल अधिकारियों के आत्महत्या करने अथवा हार्ट अटैक आदि के कारण अकाल मौत हो जाने के मामले प्रकाश में आने के बाद आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा आज प्रदेश स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जिसके अंतर्गत आज आम आदमी पार्टी झांसी के कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान में SIR प्रक्रिया के दौरान अकाल मृत्यु को प्राप्त हों जाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार कहती है कि घुसपैठियों को पकड़ने के लिए SIR करवाया जाना आवश्य...