पटना, अगस्त 17 -- बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ इंडिया गठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा रविवार से शुरू होगी। सासाराम के सुअरा हवाई अड्डे पर सभा से 1300 किमी की इस यात्रा की शुरुआत होगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे। राहुल और तेजस्वी पूरी यात्रा में साथ चलेंगे। राहुल सुबह 10.30 बजे गया हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से सासाराम के एसपी जैन कॉलेज पहुंचेंगे। फिर 12 बजे यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। रात्रि विश्राम औरंगाबाद के कुटुंबा स्थित बभनडीह खेल मैदान में होगा। यात्रा बिहार के 25 जिलों से गुजरेगी। 1 सितंबर को पटना पहुंचने पर ग...