नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- गुजरात से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां गिर सोमनाथ जिले के कोडीनार तालुका में अरविंद वाढ़ेर नाम के शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। वह बूथ लेवल अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने अपनी पत्नी को लिखे नोट में साफ-साफ कहा कि वह SIR के काम का बोझ संभाल नहीं पा रहे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट उन्होंने लिखा, मुझसे अब यह SIR का काम नहीं होगा। पिछले कुछ दिनों से मैं बहुत थका हुआ और परेशान महसूस कर रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका आधिकारिक दस्तावेजों वाला बैग स्कूल में जमा करा दिया जाए। उनकी मौत से गुजरात के शैक्षिक संघों में नाराजगी है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, गुजरात ने ऑनलाइन एसआईआर प्रक्रिया का बहिष्कार करने की घोषणा की है और कहा है कि आगे की कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। गुजरात के खेड़ा जिले में,...