कोलकाता, जनवरी 6 -- बंगाल में मंगलवार को गजब की गलतफहमी फैली। इस गलतफहमी की जड़ में रहे एसआईआर और मशहूर अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन। असल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि एसआईआर का विरोध करने पर चुनाव आयोग ने अमर्त्य सेन को सुनवाई के लिए बुलाया है। लेकिन कुछ ही देर बाद अभिषेक बनर्जी के इस दावे पर चुनाव आयोग की सफाई आ गई। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि अमर्त्य सेन को सुनवाई के लिए नहीं बुलाया गया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि इस गलतफहमी की जड़ में स्पेलिंग मिस्टेक थी। रैली में किया दावाअभिषेक बनर्जी अमर्त्य सेन के गृह जिले बीरभूम में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि एसआईआर को लेकर अमर्त्य सेन को चुनाव आयोग ने सुनवाई के लिए बुलाया है। अभिषेक के इस दावे के बाद हंगामा मच गया। हालांकि ...