अहमदाबाद, दिसम्बर 9 -- गुजरात में चल रहा एसआईआर अभियान 99.97 फीसदी तक पूरा हो गया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने मंगलवार को बताया कि एसआईआर के तहत राज्य के सभी 5.08 करोड़ वोटरों का वेरिफिकेशन लगभग पूरा हो गया है। इसमें 11.50 लाख से ज्यादा वोटर की डुप्लीकेट एंट्री मिली हैं। जारी बयान के मुताबिक, सूबे में 11.58 लाख से अधिक डेमोग्राफिकली सिमिलर एंट्री मिली है यानी ऐसे वोटर जिनके नाम दो या ज्यादा जगहों पर रजिस्टर्ड पाए गए हैं। इन कथित डुप्लीकेट वोटर्स की पहचान एडवांस्ड सॉफ्टवेयर की मदद से की गई है। इन मतदाताओं का BLO और ERO (बूथ लेवल और इलेक्टोरल रोल) लेवल पर भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इलेक्टोरल रोल में 18 लाख से ज्यादा मृत वोटर पाए गए हैं। वहीं 10.37 लाख से ज्यादा वोटर अपने पते पर मौजूद नहीं पाए गए। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी...