प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में मतदाताओं से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) नहीं पहुंच पाए हैं, वहां के मतदाता ऑनलाइन भी अपना फॉर्म भर सकते हैं। यह सुविधा उन मतदाताओं के लिए है जिन्हें बीएलओ से संपर्क करने में समस्या आ रही है। मतदाता अपनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कॉल सेंटर पर फोन कर सकते हैं या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक मतदाता कॉल सेंटर नंबर 1950 या 0532-2644024 पर संपर्क कर सकते हैं, या फिर आधिकारिक वेबसाइट [https://voters.eci.gov.in/](https://voters.eci.gov.in/) पर जाकर अपनी जानकारी ऑनलाइन भर सकते हैं। यह कदम मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को गति देने और छूटे हुए मतदाताओं को सुविधा प्र...