नई दिल्ली, जनवरी 14 -- सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) यानी किस्तों के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश 2025 में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। निवेशकों में अनुशासित और लंबी अवधि में संपत्ति बनाने की बढ़ती रुचि के चलते 2025 में एसआईपी के माध्यम से कुल निवेश 3.34 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में एसआईपी के जरिए 2.68 लाख करोड़ रुपये और 2023 में 1.84 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। जानकारों ने कहा कि निवेशकों ने बाजार में गिरावट को निवेश के अवसर के रूप में लगातार इस्तेमाल किया है। 2025 में 3.34 लाख करोड़ रुपये का कुल एसआईपी निवेश निवेशकों की लंबी सोच को दर्शाता है। दिसंबर में रिकॉर्ड: सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में एसआईपी योगदान लगातार 29,000 करोड़ से ऊपर रहा, जबकि दिस...