नई दिल्ली, अगस्त 2 -- शेयर बाजार में निवेश करने का नया टूल मार्केट में आ गया है। हम बात कर रहे हैं स्पेसलाइज्ड इंवेस्टमेंट फंड (Specialized Investment Fund) यानी एसआईएफ (SIF) की। सेबी ने क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) को एसआईएफ लाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही यह पहली भारतीय कंपनी होगी जो यह फंड लॉन्च करेगी। क्वांट म्यूचुअल फंड ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "कंपनी को भारत का पहला एसआईएफ कैटगरी में शॉर्ट फंड लाने की मंजूरी मिल गई है।" कंपनी अगस्त यानी इसी महीने अपना यह फंड लॉन्च कर सकती है। यह भी पढ़ें- 9.7 करोड़ किसानों का इंतजार हुआ खत्म, कुछ देर में पीएम ट्रांसफर करेंगे Rs.2000 मार्केट में भले ही एसआईएफ का विकल्प आ रहा है। शायद ही एसआईपी की लोकप्रियता पर इस नए निवेश टूल का कोई असर पड़े।क्या है एसआईएफ (SIF) अभी तक मार्क...