नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Simran Bala: 26 जनवरी 2026 का दिन भारत के गौरवशाली इतिहास में एक नए अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में कर्तव्य पथ पर महिला सशक्तिकरण की एक अद्भुत तस्वीर देखने को मिली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा की रहने वाली सिमरन बाला ने वह कर दिखाया, जो आज तक किसी महिला अधिकारी ने नहीं किया था। वह 140 से अधिक पुरुष जवानों वाली केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं।सीमा से शुरू हुआ सफर 26 वर्षीय सिमरन बाला का जन्म नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित एक छोटे से सीमावर्ती कस्बे में हुआ था। सिमरन के लिए वर्दी पहनना केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक पारिवारिक परंपरा है। वह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो देश की सेवा कर रही हैं। उन्होंने बचपन से ही सीमा ...