नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- How to Find Stolen Phone: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें हमारी निजी जानकारियां, फोटो, कॉन्टैक्ट्स, बैंकिंग ऐप्स और ढेर सारा डेटा मौजूद होता है। ऐसे में अगर फोन कहीं खो जाए या चोरी हो जाए, तो सबसे बड़ा डर सिर्फ फोन खोने का नहीं बल्कि उसमें मौजूद संवेदनशील जानकारी के गलत हाथों में जाने का होता है। अक्सर ऐसा भी होता है कि फोन silent mode पर होता है और कॉल करने पर रिंग नहीं बजती। ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग समझते हैं कि अब मोबाइल मिलना लगभग नामुमकिन है। लेकिन यहां पर Google आपकी बड़ी मदद कर सकता है। गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक खास टूल बनाया है Google Find My Device। यह न सिर्फ आपके खोए हुए फोन का लोकेशन ट्रैक करता है, बल्कि उसे दूर से लॉक करने, उसमें मैसेज दिखाने और यहां तक...