अररिया, नवम्बर 14 -- Sikti Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अररिया जिले की सामान्य श्रेणी की सिकटी सीट पर थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी। यहां एनडीए की ओर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मौजूदा विधायक विजय कुमार मंडल, जन सुराज पार्टी के मोहम्मद रागिब बबलू, आम आदमी पार्टी (आप) के दिनेश कुमार आर्य, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के भोला प्रसाद सिंह और विकसशील इंसान पार्टी के हरि नारायण प्रमाणिक मुख्य दावेदार हैं। महागठबंधन की ओर से यहां VIP का उम्मीदवार है। सिकटी में वोटिंग 11 नवंबर 2025 को हुई थी, जबकि वोटों की गिनती अररिया जिले के काउंटिंग सेंटर पर 8 बजे से शुरू होगी। शुरुआती रुझानों में विजय कुमार मंडल मजबूत दिख रहे हैं, लेकिन जन सुराज के रागिब बबलू वोटों के ध्रुवीकरण में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं, जबकि अन्य छोटे द...