नई दिल्ली, फरवरी 27 -- सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज हो गया है। ए आर मुर्गदास द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म के साथ दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं। टीजर काफी धमाकेदार है जिसमें सलमान का एक्शन देख आप भी अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे। रिलीज होते ही टीजर ट्रेंड भी करने लगा है सोशल मीडिया पर। टीजर की शुरुआत होती है सलमान के डायलॉग से दादी ने सिकंदर नाम रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब। इसके बाददिखता है जबरदस्त एक्शन। रश्मिका के साथ उनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री थोड़ी ही दिखी जिसे और ज्यादा देखने के लिए फैंस अब बेताब हैं। इसके अलावा फिल्म के डायलॉग्स भी दमदार लग रहे हैं।टीजर रिलीज का समय बता दें कि इस टीजर को रिलीज करने का समय 3.33 बजे रखा था। फैंस अनुमान लगा रहे थे कि आखिर क्यों इसका समय ऐसा रखा गया। वहीं एक ने अनुमान लगाय...