नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सलमान ने ईद के मौके पर रिलीज किया, लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म हर दिन संघर्ष करती नजर आ रही है। 'सिकंदर' को मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। मूवी में सलमान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म में एक बार फिर से भाईजान फुल ऑन एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। 'सिकंदर' से जितनी उम्मीद की गई थी, कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पा रही है। आज 'सिकंदर' को रिलीज हुए 18 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब फिल्म के बुधवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने कितना कमा लिया।बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए लड़ रही है 'सिकंदर' 'सिकंदर' की कमाई न सिर्फ मेकर्स बल्कि फैंस को न...